Big news

विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी..केन्द्रीय मंत्री ने बताया,देश में एक चुनाव क्यों जरूरी…एडीएन ने दिया PM के नाम पारित प्रस्ताव

तोखन साहू देंगे प्रधानमंत्री को विश्वविद्यालय से पारित धन्यवाद प्रस्ताव

बिलासपुर—- कोनी स्थित अटल बिहारी विश्वविद्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने शिरकत किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने किया है। कार्यक्रम में अतिथियों ने एक चुनाव और राष्ट्र के विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को नगर विधायक अमर अग्रवाल और बिल्हा विधाय़क धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया।
 कोनी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय सभागार में कुलपति एडीएन वाजपेयी की अगुवाई में एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तोखन साहू ने शिरकत किया। अध्यक्षता की जिम्मेदारी उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने ठाया।
संगोष्ठी में एक देश एक चुनाव लागू करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए तोखन साहू ने प्रधानमंत्री को बधाई दी। उपस्थित अतिथियों ने प्रस्ताव भी पारित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन वाजपेयी ने प्रस्ताव की प्रति को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू को सौंपा।
 कार्यक्रम को अति विशिष्ट अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह,  बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने संबोधित किया। इस दौरान मंच पर  क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, मोहित जायसवाल समेत बड़ी संख्या में प्राध्यापक प्रोफेसर, कॉलेज के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Back to top button