Big news
महिला आरोपी के ठिकाने से 45 लीटर देशी बरामद…रेड कार्रवाई में शराब बनाने का सामान भी जब्त..आरोपी को भेजा गया जेल
बाड़ी से भारी मात्रा मे देशी शराब का जखीरा बरामद

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—कोटा थाना क्षेत्र बेलगहना चौकी ने प्रहार अभियान के दौरान 45 लीटर से अधिक मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब बनाने का सामान भी जब्त किया है। कंचनपुर बांधपारा से गिरफ्तार महिला आरोपी का नाम जमुना बाई धनुहार है। आरोपी महिला को पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तारी के बाद जेल दाकिल कराया है।
पुलिस के अनुसार चेतना विरुद्ध नशा और प्रहार अभियान के तहत बेलगहना चोकी पुलिस कंचनपुर स्थित बांधपारा में धावा बोला। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई के दौरान ग्राम कंचनपुर निवासी जमुना बाई धनुहार की बाड़ी से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामद शराब प्लास्टिक डिब्बा में छिपा छिपाकर रखा गया था। रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी महिला महुआ से शराब बनाकर बेचती है।
पूछताछ के दौरान महिला की निशानदेही पर शराब बनाने का सामान भी बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर महिला को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।