21 से 6 अक्टूबर तक… युवाओ का सुनहरा सीजन.. रोजगार की बौछार

बिलासपुर…रोज़गार और ट्रेनिंग के इंतज़ार में बैठे युवाओं और महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! बिलासपुर जिले में तीन अलग-अलग अवसरों की तिहरी सौगात मिली है। अब सवाल ये है कि—कहीं आप ये मौके हाथ से तो नहीं जाने देंगे?
पहला मौका : आईटीआई प्रवेश
अगर आप तकनीकी शिक्षा लेना चाहते हैं तो शासकीय आईटीआई कोटा में प्रवेश के लिए बस 21 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। कोपा, स्टेनो हिन्दी, विद्युतकार और फिटर जैसे लोकप्रिय व्यवसायों में दाखिला लेने का सुनहरा मौका है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल cgiti.admissions.nic.in से होंगे।
दूसरा मौका : गेस्ट लेक्चरर की भर्ती
आईटीआई बिल्हा ने विद्युतकार व्यवसाय के लिए गेस्ट लेक्चरर पदों पर आवेदन मांगे हैं। आख़िरी तारीख 3 अक्टूबर है। आवेदन आईटीआई कोनी में सीधे जमा करें या स्पीड पोस्ट से भेजें।
तीसरा मौका : आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती
महिलाओं के लिए खास अवसर! बिलासपुर शहरी परियोजना के इमलीभांठा और लोधीपारा (सरकंडा) केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका पद रिक्त हैं। आवेदन केवल पंजीबद्ध डाक से भेजे जा सकते हैं और आख़िरी तारीख है 6 अक्टूबर 2025।