बिलासपुर पुलिस का रात का ‘ऑपरेशन क्लीन: 18 बदमाश सलाखों के पीछे

बिलासपुर…शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए थाना सिविल लाइन पुलिस ने देर रात विशेष अभियान चलाकर मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर क्षेत्र में दबिश दी। इस सख़्त कार्रवाई में 18 बदमाशों/असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में कसा गया।
हथियारबंद आरोपी गिरफ़्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मिनीबस्ती क्षेत्र से 3 हथियारबंद युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया। इनके पास से गैर-कानूनी हथियार बरामद किए गए।
जुआ अड्डे पर छापा,जुआरी गिरफ़्तार:
तालापारा क्षेत्र में सक्रिय जुआ अड्डे पर छापेमारी कर 6 जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ा गया। इनके पास से जुआ सामग्री और नकदी जब्त की गई।
अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई:
तालापारा, मिनीबस्ती और उसलापुर में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत 11 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
अपराधियों पर पुलिस का प्रहार:
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रात्रिकालीन सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे ताकि बिलासपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।