Chhattisgarh
आदिवासी जिला समेत प्रदेश में खुलेंगी 18 सेन्ट्रल लाइब्रेरी..114 करोड़ जारी.. बिलासपुर रायपुर को दोहरा फायदा
सुकमा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, बैंकुठपुर, चिरमिरी जैसे दूरस्थ शहरों को सेंट्रल लाइब्रेरी का तोहफा

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, बैंकुठपुर, चिरमिरी जैसे दूरस्थ अंचलों के युवाओं को भी सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन की सुविधा मिलेगी। राज्य शासन ने नगरीय निकायों के साथ ही कुल 17 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन निर्माण का एलान किया है। इसके लिए 114 करोड़ 50 लाख 77 हजार रुपये की स्वीकृत भी कर दिया । इस राशि से राज्य के विभिन्न शहरों में कुल 18 सेंट्रल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी।
मंत्रालय से जारी आदेश में बताया गया है कि योजना में कई दूरस्थ अंचलों के शहर को शामिल किया गया हैं। लाइब्रेरीज की स्थापना से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छा माहौल मिलेगा। उन्हें जरूरी किताबों के लिए अब दर दर भटकना भी नहीं पड़ेगा। उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अच्छी पुस्तकें लाइब्रेरी में उपलब्ध रहेंगी।
प्रदेश के हर वर्ग के युवाओं के करियर निर्माण में सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन काफी सहायक होंगी। उप मुख्यमंत्री,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से विभागीय संचालक को सेंट्रल लाइब्रेरीज के लिए राशि की मंजूरी के संबंध में परिपत्र भी जारी कर दिया है।
परिपत्र के अनुसार राज्य शासन ने 250-250 सीटर 13 सेंट्रल लाइब्रेरीज के लिए 57 करोड़ 39 लाख 37 हजार रुपए दिए हैं। 500-500 सीटर पांच लाइब्रेरीज के लिए 57 करोड़ 11 लाख 40 हजार रुपए मंजूरी मिली है। गरियाबंद, दुर्ग और बिलासपुर में 500-500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन के लिए 11 करोड़ 42 लाख 28 हजार रुपए स्वीकृत हुआ है। राजधानी रायपुर में भी 500-500 सीटर की दो नई लाइब्रेरीज के लिए 22 करोड़ 84 लाख 56 हजार रुपयों की मंजूरी मिली है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने चिरमिरी, दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबागढ़-चौकी, पेंड्रा, सूरजपुर, बैकुंठपुर, सारंगढ़, धमतरी, मुंगेली, खैरागढ़, सक्ती और बसना में 250-250 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन खोलने का निर्णय लिया है। प्रत्येक लाइब्रेरी के लिए चार करोड़ 41 लाख 49 हजार के हिसाब से 57 करोड़ 39 लाख 37 हजार रुपयों का आवंटन किया गया है।