Chhattisgarh

11.79 लाख की लूट फ़र्जी… शिकायतकर्ता निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया पर्दाफाश

जांजगीर-चांपा…अगस्त 2025 | जिले में बुधवार को दिनदहाड़े सामने आई 11 लाख 79 हजार 800 रुपये की कथित लूट की सनसनीखेज वारदात ने लोगों को चौंका दिया था। लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई और साइंटिफिक जांच से कुछ ही घंटों में यह मामला फर्जी साबित हो गया। लूट का शिकार बताया गया युवक ही पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पूरी रकम और एक लैपटॉप भी जब्त कर लिया है।

क्या थी लूट की कहानी?

25 वर्षीय दीपेश देवांगन, निवासी ग्राम चोरिया, थाना सारागांव ने बम्हनीडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ग्राम करनौद के व्यवसायी किरीत सिन्हा से रुपये लेकर चांपा यूनियन बैंक में जमा करने जा रहा था। रास्ते में पूछेली-अमोदी मार्ग पर तीन बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उससे ₹11.79 लाख और एक लैपटॉप लूट लिया

पुलिस को क्यों हुआ शक?

शिकायत मिलते ही बम्हनीडीह थाना प्रभारी की टीम ने घेराबंदी कर जांच शुरू की।साइबर सेल की मदद से घटनास्थल की पुष्टि की गई, लेकिन कोई भी साक्ष्य नहीं मिला। दीपेश के बयानों में लगातार विरोधाभास सामने आते रहे। जब पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो आरोपी टूट गया और सारा सच कबूल कर लिया।


🔹 कबूलनामे में क्या बताया?

आरोपी ने बताया कि वह करीब 8 लाख रुपये के कर्ज में डूबा हुआ था।उसने रकम हड़पने और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए फर्जी लूट की योजना बनाई। नकदी और लैपटॉप अपने घर में छिपाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

आरोपी दीपेश देवांगन के खिलाफ धारा 217, 316(2) बीएनएस (पुलिस को झूठी सूचना देना एवं अमानत में खयानत) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

पूरी नकदी और लैपटॉप जब्त किया गया।

कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, सउनि विवेक सिंह, आरक्षक सहबाज खान, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह, रोहित कहरा, व बम्हनीडीह से सउनि नीलमणि कुसुम की विशेष भूमिका रही।

पुलिस की चेतावनी

जांजगीर-चांपा पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कभी भी पुलिस को गुमराह न करेंझूठी शिकायतें दर्ज कराने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button