अनुभव का खजाना बुजुर्ग, प्रगति की राह नई तकनीक — अग्रवाल समाज की महिलाओं ने दिया जागरण संदेश

बिलासपुर…अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर आज बिलासपुर में अग्रवाल समाज की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन कर समाज में एकता, पर्यावरण संरक्षण और परंपराओं के सम्मान का संदेश दिया। अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 100 से अधिक वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया। उन्हें हौजी और लकी गेम खिलाकर मनोरंजन के साथ-साथ उनकी भूमिका को रेखांकित किया गया।
अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल ने कहा, “बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष हैं, स्नेह की छांव हैं, अनुभव का खजाना हैं। हर चीज गूगल में नहीं मिलती, हमें उनसे सीखना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने महिलाओं को समाज और परिवार में बुजुर्गों के साथ समय बिताने, उनके अनुभवों से सीखने और उन्हें आदर देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में महिलाओं ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, वनों की कटाई रोकने और विकसित भारत की नई टेक्नोलॉजी पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
रुचिका अग्रवाल ने अपने प्रस्तुति में बताया कि आधुनिक तकनीक और परंपराओं का संतुलन ही समाज को आगे बढ़ाएगा। वहीं स्तुति अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में आकर वनों की कटाई रोकने का संदेश दिया। पायल लाठ ने ‘शकुनी मामा’ की भूमिका निभाकर समाज में फैली नफरत और ईर्ष्या जैसे दोषों को पहचानकर दूर करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में शशि अमर अग्रवाल, विद्या केडिया, सीता सोथलिया, कविता जाजोदिया, चित्रा जाजोदिया, रंजू सराफ, अमिता खेड़िया, कविता बुधिया, अनुराधा बजाज, उमा छापरिया, मधु अग्रवाल, मीनाक्षी सहित अनेक महिलाएँ शामिल रहीं। साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शोभा प्रमिल अग्रवाल, सरोज हनुमान अग्रवाल, नूतन खेड़िया, सुनीता आशीष अग्रवाल, अनुराधा खेड़िया, रीता जय अग्रवाल, किरण सुल्तानिया, कुसुम बृजमोहन अग्रवाल, देवकी अग्रवाल, निशा मनीष अग्रवाल, निशा मुकेश अग्रवाल ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर अग्रवाल महिला समिति की सचिव वंदना जाजोदिया ने भी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। आयोजन में विनीता केजरीवाल, मधु बगड़िया, सीमा गर्ग, निशा मोदी, प्रियंका अग्रवाल, खुशबू बुधिया, सीमा अग्रवाल, तान्या जाजोदिया, रेखा गोयल, प्रीति मित्तल, पूनम अग्रवाल, प्रीति बुधिया सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएँ उपस्थित थीं।
एक दूजे के लिए कार्यक्रम का आयोजन
अग्रसेन जयंती समारोह के तहत 11 सितंबर को होटल लोटस में अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा “एक दूजे के लिए” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और दीपमाला कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम में लूडो, कैरम और शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिसमें समाज के सभी आयु वर्ग के लोग भाग लेंगे।
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने महिला समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है। आयोजन में सुनील सौंथलिया, ओम मोदी, अनिल अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, नितिन बेरीवाल, सौरभ अग्रवाल, महेश गुप्ता, अन्नय बजाज, कपिल जाजोदिया, मोनिल निशानियां सहित नवयुवक मंडली के सदस्य सक्रिय रूप से कार्यरत हैं।